रुद्रपुर में नजूल भूमि पर बन रही कथित अवैध मस्जिद के विरोध में पुतला दहन”
देवभूमि रक्षा मंच ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर संरक्षण देने का लगाया आरोप…

हैप्पी चौहान/ सवांददाता/ ख़बर पड़ताल
खबर पड़ताल। नगर के पहाड़गंज क्षेत्र में नजूल भूमि पर कथित रूप से बन रही अवैध मस्जिद के विरोध में देवभूमि रक्षा मंच उत्तराखण्ड ने मंगलवार, 4 जून को काशीपुर नगर के NH-74 फ्लाईओवर अली स्थान पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए रुद्रपुर विधायक, रुद्रपुर मेयर एवं ऊधम सिंह नगर जिला प्रशासन का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।
2007 से विवादित है मस्जिद निर्माण
प्रेस विज्ञप्ति में मंच ने दावा किया कि इस निर्माण का विवाद वर्ष 2007 से चला आ रहा है। मंच के अनुसार, उस समय जिस स्थान पर मस्जिद प्रस्तावित थी, वहां फिलहाल टीन शेड है और वह भूमि बेदखली वाद के तहत न्यायालय में लंबित है। बावजूद इसके, समय-समय पर वहां निर्माण की कोशिशें की जाती रही हैं। मंच का आरोप है कि कुछ वर्षों बाद बगल के एक प्लॉट को मुंशी खां नामक व्यक्ति ने वक्फ कर मस्जिद निर्माण शुरू किया, जिसे प्रशासन ने स्थानीय विरोध के बाद रुकवाया और उस पर भी स्थगनादेश जारी हुआ।
अब उसी विवादित प्लॉट पर निजी भवन के नाम पर पुनः मस्जिद निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसकी शिकायत बार-बार प्रशासन से की गई, लेकिन कोई प्रभावी रोक नहीं लगाई गई।
देवभूमि रक्षा मंच ने आरोप लगाया कि रुद्रपुर विधायक और मेयर इस संवेदनशील विषय पर मौन हैं। प्रेस नोट में मंच ने दावा किया कि विधायक से दो बार फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन बात करने के बाद उन्होंने फोन उठाना ही बंद कर दिया। वहीं, मेयर का फोन लगातार रिसीव नहीं हो रहा।
एक स्थानीय पार्षद द्वारा यह कहा जाना कि “निर्माण धीरे-धीरे पूरा हो जाएगा”, और यह दावा करना कि यह कार्य विधायक के रिश्तेदार के व्यापारिक सहयोग से हो रहा है, मंच के अनुसार यह दर्शाता है कि जनप्रतिनिधि प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस अवैध निर्माण को समर्थन दे रहे हैं।
मंच ने यह भी आरोप लगाया कि रुद्रपुर का जिला प्रशासन मुख्यमंत्री की सख्त नीति के बावजूद इस अवैध निर्माण पर कोई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं कर रहा है। मंच के अनुसार, “न तो निर्माण रोका जा रहा है और न ही कार्य में लगे लोगों पर कोई सख्त कार्रवाई की जा रही है।”
देवभूमि रक्षा मंच ने चेतावनी दी कि यदि यह निर्माण कार्य तत्काल ध्वस्त नहीं किया गया, तो पूर्व घोषित 11 जून के स्थान पर अब 14 जून 2025 को प्रदेशव्यापी पुतला दहन किया जाएगा। इसके बाद भी यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो मंच 28 जून 2025 से हरिद्वार गंगा घाट पर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करेगा। मंच ने कहा कि इस पूरे मामले में होने वाली अव्यवस्थाओं के लिए सीधे तौर पर रुद्रपुर विधायक, मेयर और जिला प्रशासन जिम्मेदार होंगे।
इस विरोध प्रदर्शन और आगामी कार्यक्रम की घोषणा देवभूमि रक्षा मंच के प्रमुख पदाधिकारियों — समरपाल, प्रो. कुमार, राजेन्द्र कुमार शंकर सिद्ध, हाची, मंजीत सिंह, सतपाल सिद्ध, अमित चौधरी, अमनदीप, मोहित, चेतन चौहान और रमनजीत सिद्ध — द्वारा की गई।