नैनीताल: मुख्यमंत्री धामी ने किया सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण, लापरवाह अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी।

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा
नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन नैनीताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने मल्लीताल क्षेत्र में मानसखण्ड मंदिर माला योजना के अंतर्गत चल रहे सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 1101 करोड़ रुपये की लागत से कार्य प्रगति पर है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने योजना के तहत विकसित की जा रही 12 नई दुकानों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं, जिससे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
इस अवसर पर उत्तराखंड परिषद के सदस्य डॉ. अनिल कूपर डूब्बू, दर्जा राज्य मंत्री दीपक मेहरा, दिनेश आर्य, सुरेश भट्ट, शंकर कोरंगा, अविद पडियार, दया पोखरिया, मोनज जोशी, मनोज साह, नितिन कार्की सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रशासनिक स्तर पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, आईजी रिधिम अग्रवाल, एसएसपी पीएम मीणा, एडीएम विवेक राय एवं पी.आर. चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही या भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतता है या भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।