Breaking News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नैनीताल दौरा: खेल, श्रद्धा और विकास को मिला नया आयाम।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नैनीताल दौरा: खेल, श्रद्धा और विकास को मिला नया आयाम।

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नैनीताल पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों और कार्यक्रमों में भाग लिया। सबसे पहले उन्होंने मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत बनाए जा रहे मुख्य गेट का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने भोटिया मार्केट की 16 दुकानों को नए स्थान पर स्थानांतरित करने की पहल के तहत, व्यवसायियों को नव निर्मित दुकानों की चाबियाँ सौंपी।

मुख्यमंत्री ने माँ नयना देवी मंदिर परिसर के समीप जल संस्थान पंप हाउस के पास बनी दुकानों को व्यापारियों को सौंपते हुए कहा कि व्यापार और धार्मिक स्थलों की गरिमा दोनों का संतुलन बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है।

इसके पश्चात फ्लैट्स मैदान में आयोजित एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने नव-निर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। विशेष रूप से नीरज, नकुल देव साह, और नाव्या पांडे, वैभव पड़ियार, चेतन बिष्ट, अविघ्न नेगी, दीपाली थापा, भूमिका जंतवाल, लतिका भंडारी, भार्गवी, श्रद्धा जोशी, कोमल आदि को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में “वॉक फॉर एनवायरनमेंट” में भाग लेने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, जीजीआईसी, द मदर्स हार्ट स्कूल, सनवाल स्कूल, सीआरएसटी और मोहनलाल साह बालिका विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्य, राम सिंह केड़ा, मेयर जगराज बिष्ट, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, शांति मेहरा, शंकर कोरंगा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रशासनिक स्तर पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसएसपी पी.एन. मीणा, सीडीओ अनामिका सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “खेल अनुशासन और संघर्ष की भावना का निर्माण करते हैं। उत्तराखंड ने राष्ट्रीय स्तर से आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी पहचान बनाई है। नेशनल गेम्स में राज्य ने 103 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। हमारी सरकार स्पोर्ट्स लिगेसी प्लान और नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को मेडल पर नौकरी और आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की सुविधा दे रही है।”

उन्होंने मेट्रोपोल पार्किंग, बलियानाला और पाषाण देवी मंदिर क्षेत्र में चल रहे भू-स्खलन ट्रीटमेंट कार्यों की जानकारी दी। वहीं भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “चाहे वह आईएएस हो, पीसीएस या अन्य कोई अधिकारी, भ्रष्टाचार करने वाला बख्शा नहीं जाएगा।”

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ समय पूर्व मॉर्निंग वॉक के दौरान खिलाड़ियों द्वारा बास्केटबॉल कोर्ट की मांग की गई थी, जिसे सरकार ने तत्परता से पूरा कर उन्हें समर्पित कर दिया है।

Rajeev Chawla


Share