ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- माता पिता से ऊपर गुरु(शिक्षक) का स्थान होता है लेकिन आज के समय शिक्षक ही हैवान बनता जा रहा है, मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के सुरेंद्रनगर में धनंजय वार्ष्णेय कोचिंग सेंटर पर कोचिंग पढ़ाने वाले संचालक के द्वारा हैवानियत की हदों को पार करते हुए सेंटर में पढ़ने वाली एक 17 वर्षीय छात्रा के साथ पिछले 8 महीने से लगातार बलात्कार किए जाने का संनसनीखेज मामला सामने आया है. कोचिंग संचालक धनंजय वार्ष्णेय के द्वारा छात्रा के साथ पिछले 8 महीने से बलात्कार किए जाने की खबर मिलते ही परिजनों से सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप गया और गुस्साए परिजन समेत स्थानीय लोग देर रात इकट्ठा होकर कोचिंग सेंटर पहुंच गए. कोचिंग सेंटर पर पहुंचे परिजनों द्वारा आरोपी कोचिंग संचालक को पकड़ने की कोशिश की. तो कोचिंग संचालक में खुद को कोचिंग सेंटर के अंदर ताला जड़कर बंद कर लिया.
बलात्कार की शिकार हुई पीड़ित छात्रा के परिजनों द्वारा कोचिंग सेंटर के बाहर जमकर किए जा रहे हंगामे की सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी समेत इलाका थानाअध्यक्ष भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारियों ने हंगामा कर रहे परिजनों को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक धनंजय को कोचिंग सेंटर का दरवाजा काटकर बाहर निकलते हुए बलात्कार के आरोप में हिरासत में लेकर थाने ले गई. पुलिस ने पीड़ित परिजनों से तहरीर प्राप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी.
सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी तृतीय अशोक कुमार ने घटना को लेकर बताया कि 21 नवंबर 2024 को थाना क्वार्सी क्षेत्र के मोहल्ला सुरेंद्रनगर में एक कोचिंग संचालक के विरुद्ध बलात्कार किए जाने के संबंध में पुलिस को थाने पर तहरीर प्राप्त हुई.तहरीर के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेते हुए उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. इसके साथ ही पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.