Breaking News

हल्द्वानी बस अड्डे पर उमड़ी सैलानियों की भीड़, नैनीताल के लिए 60 बसों से भेजे गए 1500 से अधिक यात्री….

Share

हल्द्वानी बस अड्डे पर उमड़ी सैलानियों की भीड़, नैनीताल के लिए 60 बसों से भेजे गए 1500 से अधिक यात्री

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा/ नैनीताल 

नैनीताल :- शनिवार को हल्द्वानी बस अड्डे पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नैनीताल जाने वाली बसों में सीट पाने के लिए यात्रियों में होड़ मच गई। भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने तत्काल निर्णय लेते हुए मैदानी मार्गों पर चलने वाली बसों को पहाड़ी रूटों, विशेष रूप से नैनीताल की ओर रवाना किया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया गया।

रोडवेज प्रशासन द्वारा लगभग 60 बसों के माध्यम से 1500 से अधिक यात्रियों को कैंची धाम और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भेजा गया। आमतौर पर हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो से नैनीताल रूट पर रोजाना 30 फेरे होते हैं, लेकिन शनिवार को भारी भीड़ के कारण 20 से अधिक अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी पड़ी।

बसों की व्यवस्था में एआरएम संजय पांडे, राजेंद्र आर्य, इंचार्ज इंदिरा भट्ट, नवीन कोठारी समेत पूरा रोडवेज स्टाफ जुटा रहा। अल्मोड़ा, भवाली, रामनगर, हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो की बसों को लगातार नैनीताल भेजा गया।

दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध बना भीड़ का कारण

नैनीताल रूट पर दोपहिया वाहनों के प्रतिबंध के चलते रोडवेज बसों में भीड़ और बढ़ गई। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को लगभग सभी रूटों पर यात्रियों की भारी आवाजाही रही।

काठगोदाम डिपो ने की 22 लाख की रिकॉर्ड कमाई

शुक्रवार को काठगोदाम डिपो की 40 से अधिक बसों ने 22 लाख रुपये की रिकॉर्ड आय दर्ज की। एआरएम राजेंद्र आर्य के अनुसार, लंबे समय बाद डिपो की एक दिन की कमाई 15 से 16 लाख से बढ़कर 22 लाख तक पहुंची है। डिपो की नौ अनुबंधित वाल्वो बसों ने ही चार लाख रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया।

अनुबंधित बस चालक पर प्रतिबंध, बस स्वामी पर जुर्माना

कुछ दिन पहले दिल्ली रूट पर काठगोदाम डिपो की एक अनुबंधित सीएनजी बस के चालक द्वारा नशे की हालत में हंगामा करने की घटना सामने आई थी। घटना के दौरान बस में 18 यात्री सवार थे, जिनकी जान जोखिम में पड़ गई थी। एआरएम ने बताया कि चालक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि बस स्वामी से 30,000 रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला जाएगा, क्योंकि इससे निगम की छवि और आय को नुकसान हुआ।

Rajeev Chawla


Share