ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– ट्रेन पर अक्सर लोग यात्रा करते हैं लेकिन कई कुछ ऐसा हो जाता है जो यादगार बन जाता है बता दें कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक गर्भवती महिला ने चलती ट्रेन में प्रसव कर लिया। महिला और नवजात शिशु की मदद के लिए जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित रूप से महिला अस्पताल पहुंचाया।
बाराबंकी निवासी एक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी और दो बच्चों के साथ देहरादून-सहारनपुर ट्रेन में यात्रा कर रहा था। जैसे ही ट्रेन हरिद्वार के पास पहुंची, महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना जीआरपी को दी, जिसके बाद मौके पर तत्काल कार्रवाई की गई।
जीआरपी और आरपीएफ की टीम की तत्परता
सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल के मुताबिक, सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह, एएसआई अतुल चौहान, हेड कांस्टेबल श्यामदास और अन्य पुलिसकर्मी तुरंत प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि महिला जनरल कोच में प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। महिला कर्मियों ने चेक किया और पाया कि उसने एक शिशु को जन्म दिया था।
प्राथमिक उपचार और अस्पताल भेजना
इसके बाद, रेलवे अस्पताल और जिला महिला अस्पताल को सूचित किया गया, और 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। एसओ अनुज सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म पर ही दोनों अस्पतालों की टीम ने महिला और शिशु को प्राथमिक उपचार दिया। बाद में महिला और नवजात शिशु को सुरक्षित रूप से महिला अस्पताल भेजा गया।
स्वास्थ्य की स्थिति
परिवार यूपी के बाराबंकी का निवासी है, और दोनों मां व बच्चा अब स्वस्थ हैं। जीआरपी और आरपीएफ की मदद से समय रहते दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।