ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- देवभूमि उत्तराखंड की एक लड़की चर्चा का विषय बनी हुई है वो इसलिए क्योंकि उसे एक दिन का मजिस्ट्रेट बनाया गया है, बता दें कि अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील के राजकीय इंटर कॉलेज चौमूधार विकासखंड ताड़ीखेत की 9वीं कक्षा की छात्रा बबीता परिहार को एक दिन के लिए रानीखेत की संयुक्त मजिस्ट्रेट बनने का गौरव प्राप्त हुआ। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर उन्हें यह अवसर मिला।
संयुक्त मजिस्ट्रेट बनने का सफर
14 दिसंबर को संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद (आईएएस) द्वारा एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में ताड़ीखेत ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सूरी गांव की रहने वाली बबीता ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर यह सम्मान हासिल किया।
जनसमस्याएं सुनीं और नगर की समस्याओं से हुईं अवगत
संयुक्त मजिस्ट्रेट की कुर्सी पर बैठने के बाद बबीता ने जनसमस्याओं को सुना। नगर के लोगों ने रानीखेत को जिला बनाए जाने और छावनी क्षेत्र को चिलियानौला नगरपालिका में शामिल करने की मांग पर ज्ञापन दिया। इसके साथ ही खेल स्टेडियम और सांस्कृतिक आयोजन स्थल की मांग भी की गई।
सम्मान और प्रोत्साहन
बबीता को प्रशासनिक कार्यों के प्रति जागरूक और आत्मविश्वासी बनाने के उद्देश्य से इस पहल को शुरू किया गया। उन्हें न केवल संयुक्त मजिस्ट्रेट का कार्यभार सौंपा गया, बल्कि नैनीताल में बोटिंग, चिड़ियाघर भ्रमण और एरीज का नि:शुल्क शैक्षिक भ्रमण का भी अवसर मिलेगा।
प्रशंसा और बधाइयां
जिला कांग्रेस कमेटी और नगर के लोगों ने बबीता को बधाई दी। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद के इस अभिनव प्रयास की भी सराहना की गई। यह पहल छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक जिम्मेदारियों की समझ और नेतृत्व के गुण विकसित करने का एक अनूठा प्रयास है।
बबीता परिहार की यह उपलब्धि न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी, बल्कि क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी। यह पहल प्रशासनिक कार्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति युवाओं को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना