Breaking News

टीडीसी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर ठुकराल का धरना प्रदर्शन, कहा – “जनहित में हुई कार्रवाई, तो जेल जाएंगे कई नेता-अधिकारी”

Share

टीडीसी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर ठुकराल का धरना प्रदर्शन, कहा – “जनहित में हो कार्रवाई, जेल जाएंगे कई नेता-अधिकारी”

हैप्पी चौहान/ ख़बर पड़ताल/ रुद्रपुर

रुद्रपुर। उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम (टीडीसी) में सामने आए बहुचर्चित भ्रष्टाचार घोटाले और पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तार के नाम पर सरकारी परिसंपत्तियों की संदिग्ध बिक्री को लेकर रविवार को गांधी पार्क में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में सैकड़ों नागरिकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना देकर इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग उठाई।

धरने को संबोधित करते हुए ठुकराल ने कहा कि टीडीसी एक ऐतिहासिक संस्था है, जिसकी पहचान पूरे भारत में रही है। लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं ने नेताओं के दबाव में निगम की संपत्तियों को चोर दरवाजे से कौड़ियों के भाव बेचकर इसकी प्रतिष्ठा को मिटा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों की भी मिलीभगत है, जिन्होंने कम मूल्यांकन कर राज्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

पूर्व विधायक ने यह भी बताया कि हल्दी स्थित बीज विधायन संयंत्र को जल्दबाज़ी में गिराकर, उसकी सामग्री हटाने का प्रयास हो रहा है, जिससे यह साबित होता है कि बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है और दबाव में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार के नाम पर अरबों की संपत्ति की बंदरबांट की जा रही है।

ठुकराल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील करते हुए कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए, ताकि जनता को सच्चाई पता चल सके और जो भी नेता, विधायक या अधिकारी इसमें लिप्त हैं, वे जेल की सलाखों के पीछे जाएं।

इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि और ठुकराल समर्थक धरने में शामिल रहे। उन्होंने सरकार से इस मामले में त्वरित कार्रवाई और पारदर्शी जांच की मांग की।

मुख्य बिंदु:

ठुकराल ने टीडीसी में संपत्ति बिक्री को बताया “नेताओं-अधिकारियों की मिलीभगत का घोटाला”

पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार की आड़ में सरकारी परिसंपत्तियों को बेचे जाने का आरोप

गांधी पार्क में दिया गया धरना, सीबीआई जांच की मांग

कहा: “जनहित में कार्रवाई हो, कई भ्रष्ट लोग होंगे बेनकाब”

Rajeev Chawla


Share