Breaking News

नीम करौली और नैनीताल आने से पहले पढिये यह ख़बर” झीलों की रानी नैनीताल में वीकेंड पर उमड़ा सैलानियों का सैलाब, ट्रैफिक जाम से मचा हाहाकार।

Share

झील नगरी नैनीताल में वीकेंड पर लगा मेला, ट्रैफिक बना सिरदर्द

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा/ नैनीताल

नैनीताल। इस वीकेंड पर नैनीताल में पर्यटकों का जमावड़ा लग गया है। हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। झील के किनारे से लेकर माल रोड तक, सैलानियों का रेला जारी है। सड़कों पर गाड़ियां धीमी गति से चल रही हैं और सुबह से ही पर्यटक नैनीताल पहुंचने लगे हैं। मौसम भी सैलानियों के साथ है, कभी तेज धूप तो कभी बादलों की छांव में ठंडी हवा का आनंद लिया जा रहा है। लोग झील में नौकायन का आनंद ले रहे हैं, जबकि कुछ चिड़ियाघर और रोपवे से हिमालय का दृश्य देखने पहुंचे हैं।

पुलिस की सख्ती और पार्किंग की समस्या

इतनी भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। शहर में अधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रुसी बाईपास पर वाहनों की आवाजाही को रोका गया है। केवल वे वाहन जिनके पास होटल की ऑनलाइन बुकिंग और पार्किंग व्यवस्था है, उन्हें ही शहर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। बाकी पर्यटकों को शटल सेवाओं के जरिए शहर भेजा जा रहा है। इस कारण से शहर के बाहरी इलाके में लंबा जाम लग गया है और ट्रैफिक काफी धीमा हो गया है। पर्यटकों को इस दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों को जाम का सामना

जो पर्यटक बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए कैंची धाम जा रहे थे, उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। भवानी गांव के पास जाम में गाड़ियां कई घंटों तक फंसी रही। पहले यह सफर एक से डेढ़ घंटे में पूरा हो जाता था, लेकिन अब चार घंटे से ज्यादा लग रहे हैं। कुछ पर्यटक तो थक-हार कर सड़क किनारे उतरकर पैदल ही चलने लगे हैं। इस तरह, वीकेंड की छुट्टियों का आनंद कुछ मुश्किलों के साथ लिया जा रहा है।

मौसम का असर और नैनीताल की खूबसूरती

मौसम विभाग के अनुसार, इस वीकेंड में नैनीताल का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री रहा, जिससे हल्की ठंड ने पर्यटकों को सुकून दिया। इस आकर्षक मौसम और भारी भीड़ ने नैनीताल की रौनक को फिर से जीवित कर दिया है। हालांकि, ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या शहर के लिए अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, लेकिन सैलानियों का उत्साह कहीं से भी कम नहीं हो रहा है।

Rajeev Chawla


Share