Breaking News

*”कहर बनकर बरस रही बारिश” तेज बारिश के चलते खेत में गिरा हाइटेंशन तार, 1 महिला की मौत; 22 मजदूर घायल।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है, बता दें की एक गांव में एक बड़ा हादसा हो गया. तेज बारिश के चलते हाइटेंशन लाइन टूट गई. इस करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. हाईटेंशन तार एक किसान के खेत में जा गिरा जिसमें महिला काम कर रही थी. साथ ही लगभग 22 किसान भी घायल हो गए, चपेट में आए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है….

श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में तेज बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बदलते मौसम से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इसी बीच मथुरा के कोसीकला क्षेत्र स्थित गांव में एक बड़ा हादसा हो गया. तेज बारिश के चलते हाइटेंशन लाइन टूट गई. इस करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. हाईटेंशन तार एक किसान के खेत में जा गिरा जिसमें महिला काम कर रही थी।

हाई टेंशन लाइन टूटने के कारण खेत में करंट फैल गया. खेत में करंट फैलने से खेत में काम कर रहे कई किसान भी घायल हो गए. करंट फैलते ही चारों तरफ शोर मचने लगा और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और करंट की चपेट में आए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

बारिश के कारण हुआ हादसा।

जानकारी के मुताबिक, लाइन टूटने से लगभग 22 मजदूर करंट की चपेट में आ गए थे जिसमें एक महिला भी थी. घटना में महिला की मौत हो गई. महिला का नाम चंचल था वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय व्यक्ति शेर सिंह ने बताया कि बरसात का मौसम चल रहा है, इसी कारण ये हादसा हुआ।

स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि अचानक बारिश की वजह से हाईटेंशन लाइन का तार खेत में गिर गया जिसके चलते खेत में काम कर रहे लगभग 22 मजदूरों को करंट लग गया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक महिला की मौत भी हुई है. साथ ही 18 व्यक्ति ज्यादा घायल नहीं थे उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन तीन लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share