Breaking News

*सुशांत सिंह राजपूत केस मामला” रिया चक्रवर्ती को लेकर बड़ा अपडेट; जानिए क्या??*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के चार साल बाद सीबीआई ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। जांच एजेंसी ने इस केस में आत्महत्या के अलावा किसी भी साजिश की संभावना से इनकार किया है।

सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में फांसी से लटका पाया गया था। इस घटना के बाद उनके परिवार ने इसे साजिश करार दिया था और बिहार पुलिस में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मामला सीबीआई को सौंपा गया और अब, चार साल की गहन जांच के बाद, सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट स्पेशल कोर्ट में दाखिल कर दी है।

 

 

सीबीआई की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या से हुई और इसमें किसी प्रकार की साजिश का प्रमाण नहीं मिला।

इस जांच में रिया चक्रवर्ती और उनके करीबियों से भी कई दौर की पूछताछ हुई। सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने को मौत का कारण बताया गया था, जिसे कूपर अस्पताल में किया गया था। फोरेंसिक जांच में जहर देने या गला घोंटने की बात भी खारिज की गई थी। अब, सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में भी किसी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं।

रिया चक्रवर्ती के वकील का बयान:

“हम सीबीआई के निष्पक्ष जांच और सच सामने लाने के लिए आभार व्यक्त करते हैं। इस फैसले से रिया चक्रवर्ती पर लगे बेबुनियाद आरोपों का अंत हुआ।

इसी बीच, सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर भी उनके पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने आदित्य ठाकरे समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। बॉम्बे हाईकोर्ट 2 अप्रैल को इस याचिका पर सुनवाई करेगा।

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो “किस देश में है मेरा दिल” से की थी, लेकिन “पवित्र रिश्ता” ने उन्हें असली पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने “काई पो चे”, “एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी”, “छिछोरे” और “दिल बेचारा” जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया।

सीबीआई की इस क्लोजर रिपोर्ट के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अदालत क्या निर्णय लेती है। क्या सुशांत सिंह राजपूत केस का यह आखिरी पन्ना है।


Share