

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक पिता ने अपनी बेटी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसकी बेटी घर से नकदी और जेवरात लेकर एक विशेष समुदाय के युवक के साथ फरार हो गई।
हल्द्वानी के मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता के अनुसार, बिठौरिया चंद फॉर्म निवासी व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी बेटी कुछ दिन पहले घर से गायब हो गई थी और अब वह देहरादून में एक युवक के साथ रह रही है। उन्होंने कहा कि घर में रखी नकदी और जेवरात गायब थे। जब उन्होंने अलमारी खोली, तो वहां से नकदी और जेवरात चोरी पाए गए।
लड़की और युवक के खिलाफ आरोप: बिना यूसीसी में पंजीकरण किए देहरादून में रह रहे, पुलिस के मुताबिक, बेटी और युवक के खिलाफ शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी युवक ने लड़की को बहला-फुसलाकर घर से नकदी और जेवरात चुरवाए। पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी से चोरी की गई संपत्ति वापस दिलाई जाए।
विजय मेहता, थाना प्रभारी:
“हमने बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी युवक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।”
यह मामला अब तक काफी संवेदनशील बन चुका है, क्योंकि इसमें परिवारिक रिश्तों और कानूनी प्रक्रियाओं से जुड़े कई पहलू शामिल हैं। पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।