Breaking News

*”ममता के राज में नहीं हैं सुरक्षित महिलाएं?? अब महिला के साथ पहले बंदूक की नोक पर रेप, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दी पिस्टल; मामला जानकर दहल उठेगा दिल।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बंगाल की राजधानी कोलकाता में अभी महिला डॉक्टर से रेप हत्या का मामला शांत नही हुआ है की अब एक और मामला महिला के साथ दरिंदगी का सामने आया है, जहां महिला के साथ टॉर्चर की वारदात देखने को मिली. यहां पहले महिला का अपहरण किया गया. फिर गौशाला में उसके साथ रेप के बाद टॉर्चर दिया गया. घटना के बाद महिला ने सुसाइड की भी कोशिश की. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि राज्य में एक और महिला हैवानियत का शिकार हुई है. महिला को पहले बंदूक की नोक पर किडनैप किया गया. फिर दरिंदा उसे गौशाला ले गया. यहां उसने न सिर्फ महिला का रेप किया, बल्कि उसे इतना टॉर्चर दिया कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला ने घटना के बाद आत्महत्या की कोशिश भी की. लेकिन पति ने उसे बचा लिया. फिर दंपति ने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को महिला जानती थी. वो उससे पहले से ही शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. लेकिन महिला ने उसे पहले तो कई दफा इग्नोर किया. लेकिन एक बार महिला ने उसे इस हरकत के लिए डांट दिया. आरोपी ने फिर एक दिन मौका पाकर महिला का अपहरण कर लिया और उसके साथ दरिंदगी तो की ही. साथ ही उसके टॉर्चर भी दिया. बाद में उसे सुनसान इलाके में छोड़कर भाग गया. फिलहाल आरोपी का तलाश जारी है।

घटना बीरभूम जिले के बोलपुर थाना क्षेत्र की है. यहां एक शख्स ने शादीशुदा महिला को रास्ते में रोका. फिर बंदूक की नोक पर उसका अपहरण कर गौशाला में ले गया. वहां पहले तो महिला का रेप किया. उसके बाद महिला को मारा-पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट में बंदूक डाल दी. महिला को टॉर्चर देने के बाद वो उसे सुनसान इलाके में छोड़कर फरार हो गया. घायल हालत में महिला जैसे तैसे अपने घर पहुंची. यहां महिला ने कमरे में जाकर फांसी का फंदा बनाया. फिर उसमें लटककर जान देने लगी. लेकिन तभी उसका पति वहां आ गया. उसने पत्नी को बचा लिया।

पत्नी ने फिर पति को सारी कहानी सुनाई. दोनों थाने पहुंचे. यहां महिला ने पुलिस को बताया- मेरे पति चेन्नई में नौकरी करते हैं. वो कभी कबार ही घर आते हैं. हमारा 4 साल का एक बेटा भी है. मैं बेटे के साथ यहां रहती हूं. यहीं पर गांव में रहने वाला एक युवक मुझे कई दिनों से परेशान कर रहा था. कहता था कि वो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है. मैं उसे इग्नोर करती रही. लेकिन 17 अगस्त को उसने रास्ते से बंदूक की नोक पर मेरा किडनैप किया और मेरे साथ हैवानियत की, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोप सही पाए जाने पर उसे बख्शा नहीं जाएगा।


Share