Breaking News

तस्लीम जहां रेप हत्याकांड : देशभर में विरोध के बाद सामने आया IMA, अस्पताल का बचाव करते हुए कही यह बात।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- शहर में बीते दिनों हुए नर्स तस्लीम जहां के रेप के बाद हत्याकांड मामले में अब IMA ऊधमसिंह नगर ने पैरवी करनी शुरू कर दी है। जहां वह उक्त हॉस्पिटल पर लोगों द्वारा लगे आरोपों को निराधार बता रहे हैं व परिवार के साथ खड़े रहने की बात कर रहे हैं। लेकिन मृतका के परिजनों के मुताबिक अभी कोई भी चिकित्सक उनके परिवार की कुशलक्षेम लेने नहीं पहुंचा है। जिससे IMA के दावे फेल साबित होते दिख रहे हैं।

बताते चलें ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय के रुद्रपुर में एक अस्पताल में कार्यरत नर्स की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में लिखाई गई थी। जिसमें जांच के दौरान उक्त युवती का शव पुलिस ने आपत्तिजनक परिस्थितियों में बरामद किया। जिसके बाद पुलिस विवेचना में लग गई व अथक प्रयासों से वारदात करने वाले अभियुक्त को हिरासत में ले लिया। अभियुक्त द्वारा अपना गुनाह भी कबूला गया। जिसके बाद आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही कर दी गई, लेकिन आक्रोशित हुए लोगों का गुस्सा नहीं थमा और वह रोजाना प्रदर्शन व कैंडल मार्च आदि करते रहे। जिससे उलझने बड़ती देख आज IMA को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर अपनी सफाई देनी पड़ी। जिसमें IMA के पदाधिकारियों द्वारा मृतका को श्रद्धांजलि दी गई व उक्त हॉस्पिटल पर लगे आरोपों को निराधार बताया और साथ खड़े रहने की बात कही। वहीं मृतका के साथियों का कहना है कि यदि प्रबंधन कर्तव्यनिष्ठ रहता तो यह अनहोनी नही होती। हत्याकांड के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने परिवार का साथ नहीं दिया और न ही सांत्वना जताई। जो कि निंदनीयपूर्ण है। हालांकि IMA की हुई बैठक बहुत सकेंत प्रदर्शित करती है जो इस मामले में पर्दा डालने के लिए बेहद सफल साबित हो सकती है।

Khabar Padtal Bureau


Share