ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- कल रुद्रपुर के सिटी क्लब में संभावित मेयर प्रत्याशी कांग्रेस नेता एडवोकेट संजय आइस द्वारा प्रेस वार्ता की गई
1. पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित बंगाली समाज के लोगो को भारत में बसाया गया था चूंकि बंगाली समाज के लोगो द्वारा नमः शुद्र, पौड, माझी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु कई वर्षों से आन्दोलन किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप तत्कालीन अखण्ड उत्तर प्रदेश के शासन द्वारा उत्तराखण्ड में निवासरत बंगाली समाज के हिन्दू अनुसूचित जाति, उपजाति नमःशुद्र, पौड, माझी जाति के परिवारों/बच्चो को शिक्षा के दौरान छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया था जिसके फलस्वरूप नवसर्जित उत्तराखंड प्रदेश में 10 से 12 वर्ष तक लगातार छात्रवृत्ति प्रदान की गई परन्तु वर्तमान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बंगाली समाज के बच्चो को छात्रवृत्ति बंद कर दी गयी है हमारी मांग है कि अविलम्ब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति बंगाली समाज के गरीब मजदूर बच्चों के भविष्य को देखते हुये प्रदेश के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाये जाने के आदेश पारित किये जाये।
2. गरीब मजदूर परिवार के छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके, इसलिए कांग्रेस शासन काल में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी द्वारा उत्तराखंड में निवास कर रहे बांग्लाभाषी बच्चो की उच्च शिक्षा के लिये श्री गुरुचाँद ठाकुर के नाम से एक कोष बनाया गया था इसी प्रकार राय सिक्ख समाज के बच्चो के लिये श्री सन्त केसर सिंह के नाम से कोष बनाया गया था, परन्तु भाजपा सरकार द्वारा उक्त कोष को भी बंद कर दिया गया जिससे दोनों समाज के बच्चों को उच्चशिक्षा से इन दोनों योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता था जिससे अब वंचित कर।
3. बंगाली समाज के नमः शुद्र, पौड, माझी जाति के लोगो को देशभर में विभिन्न अन्य कई राज्यो में अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त है परन्तु उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा बंगाली समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष अरूण हलदार द्वारा भी बंगाली समाज की मांग को देखते हुए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकता मंत्रालय को दिनांक 14 फरवरी 2024 को एक माह के अन्तर्गत बंगाली समाज को अनुसूचित जाति की श्रेणी में रखने की सिफरिश/अनुसंशा की गयी थी, परन्तु यह सिफारिश/अनुसंशा को वर्तमान तक लागू नहीं की गयी तथा यह मांग भी पूर्ववत बनी हुई है।
4. बंगाली समाज की बहुत समय से रूद्रपुर में की जा रही ‘वंग भवन’ की मांग को देखते हुए रूद्रपुर के माननीय विधायक द्वारा आयोजित विभाजन विभिषिका कार्यक्रम के दोरान 14 अगस्त 2023 को एम्बियेन्स होटल रूद्रपुर में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उक्त मांग को देखते हुए रूद्रपुर में ‘बंग भवन’ निर्माण करने की घोषणा की गयी थी, परन्तु वर्तमान तक भी उसका कियान्वयन नहीं किया गया है जिस कारण बंगाली समाज में रोष व्याप्त है। हम मांग करते है कि अतिशीघ्र रूद्रपुर में ‘बंग भवन’ का निर्माण किया जाये।
5. बंगाली समाज की बहुत पूरानी मांग की जा रही है कि उत्तराखण्ड के बंगाली बाहुल्य क्षेत्रों में संचालित प्राथमिक विद्यालयों में बांग्ला भाषा की कक्षाएं संचालित करने हेतु अध् यापक नियुक्ति प्रदान कर बांग्ला भाषा को पढाया जाये ताकि वह अपनी मातृ भाषा का विकास कर सके, जिसको देखते हुए विधायक शिव अरोरा द्वारा एम्बियेन्य होटल मे आयोजित उक्त कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा की गयी कि बंगाली बाहुल्य क्षेत्रो में संचालित प्राथमिक विद्यालयों में बांग्ला भाषा को पढाये जाने की व्यवस्था कर दी।
जायेग, जबकि भारत सरकार की नई शिक्षा नीति में प्राविधान होने के पश्चात भी उत्तरारखण्ड शासन द्वारा उक्त मांग पूर्ण नहीं की गयी इसलिए हम उत्तराखण्ड सरकार से मांग करते है कि हमारी इस मांग को अविलम्ब पूर्ण किया जाये।
इस अवसर पर महानगर रूद्रपुर महिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष मोनिका ढाली, काँग्रेस नगर महामंत्री अर्जुन विश्वास, वरिष्ठ कॉग्रेस कार्यकता जयदेव मदक, मानस बैरागी, अभिमन्यु साना, उमांशंकर, शिवपद सरकार, पवित्र शील, सौरभ मदक, महादेव हाजरा, कुमार साना, श्यामल मण्डल, विकास मल्लिक, रंजीत तिवारी, प्रकाश अधिकारी, विकास विश्वास, गौतम घरामी, अजय राय, अंकित भारती, अभिजीत हालदार, शुभम दास आदि मौजूद थे।