“सड़क नहीं, तो वोट नहीं”: नाराज़ ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव बहिष्कार का ऐलान, डीएम ने लिया संज्ञान

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा..
नैनीताल। समीपवर्ती सोलिया और तल्ला कूंड गांव के ग्रामीणों ने वर्षों से सड़क न बनने से आक्रोशित होकर आगामी पंचायत चुनावों के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि जब तक गांव में सड़क निर्माण शुरू नहीं होता, तब तक वे मतदान नहीं करेंगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि हर चुनाव से पहले जनप्रतिनिधि गांव आकर सड़क बनवाने का वादा करते हैं, लेकिन चुनाव जीतते ही वादे हवा हो जाते हैं। ऐसे में इस बार उन्होंने एक सुर में कहा – “जब तक सड़क नहीं, तब तक वोट नहीं!”
ग्रामीणों की इस चेतावनी के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि जल्द ही लोक निर्माण विभाग (PWD) की एक टीम गांव भेजी जाएगी जो मौके का निरीक्षण कर स्थिति का आकलन करेगी।
डीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि तात्कालिक राहत के तौर पर प्राथमिक कार्य जल्द शुरू कराए जाएंगे, जबकि स्थायी समाधान के लिए सड़क निर्माण का सर्वेक्षण कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों की समस्याएं प्रशासन की प्राथमिकता में हैं और सभी संबंधित विभागों के समन्वय से कार्यवाही की जाएगी।
गांव की जनता के इस कड़े रुख से यह स्पष्ट हो गया है कि अब जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को वादों पर नहीं, काम करके दिखाना होगा।