Breaking News

मायके गई पत्नी की अनोखी डिमांड, बोली:- “शराब और नॉन वेज मिलेगा तभी आऊंगी…” पति ने उठाया अब ये बड़ा कदम…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “पति और पति का एक रोचक और चौकाने वाला मामला आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी हर तरफ चर्चाएं हो रही है. पीहर गई पत्नी को जब पति ने ससुराल आने को कहा तो पत्नी ने अजीब डिमांड रख दी, दरअसल पत्नी ने पति को कहा कि शराब और मांस मिलेगा तब ही घर लौटूंगी. यह सुनकर परिवार तो चौका ही साथ में पति ने इसके बाद बड़ा कदम भी उठाया. पति ने पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई…”

मामला राजस्थान के बांसवाड़ा का है जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. पति का आरोप है कि उसकी बीवी पीहर में है. जब वो उसे ससुराल लौटने के लिए कहता है तो वो अजीब सी डिमांड करती है. पत्नी कहती है कि अगर उसे ससुराल में हर रोज शराब और मांस खाने को मिलेगा तभी वो वापस लौटेगी. पीड़ित पति ने कहा कि पिछले साल रक्षाबंधन के दिन उसकी पत्नी अपने पीहर गई थी. तब से वो मायके में ही है. वो वापस ससुराल नहीं लौटती।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित चिराग ने बताया कि घर वाले उसके लिए काफी समय से शादी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे थे. इसी बीच एक परिचित ने उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाली एक युवती नेहा जैन के बारे में बताया. दोनों परिवारों ने आपस में बात की. लड़की वालों ने कहा कि वो उन्हें दो लाख रुपये की जरूरत है. वो अपनी बेटी की शादी उसी से करवाएंगे जो उन्हें दो लाख रुपये देगा।

चिराग ने बताया कि नेहा उन्हें पसंद आ गई थी. इसलिए दो लाख रुपये देने की शर्त के बाद रिश्ता तय हो गया. जून 2023 को दोनों की शादी हो गई. लेकिन ससुराल पहुंचते ही नेहा ने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए. शादी के महज चार दिन बाद नेहा के पिता उनके घर आए. वो नेहा को अपने साथ ये कहकर अपने साथ ले गए कि उन्होंने घर में शादी के बाद कुछ रस्म-रिवाज पूरे करने हैं। इसके बाद नेहा वापस ससुराल लौटी. यहां वो अक्सर किसी से घंटों तक फोन पर बात करती रहती. पूछने पर वो टाल-मटोल कर देती. चिराग का कहना है कि एक दिन तो हद ही हो गई. नेहा शराब की दुकान पहुंच गई. यहां से शराब की बोतल खरीदकर ले आई और घर में पीने लगी. जब उसके सास-ससुर ने उसे शराब पीते देखा तो नेहा ने उन्हें धमकी दी. कहा कि उसे कोई टोटे, यह उसे बिल्कुल भी नहीं पसंद. अगर उन्होंने दोबारा उसे टोका तो वो उनके खिलाफ पुलिस में झूठी FIR दर्ज करवा देगी।

पिछले साल राखी पर चली गई थी पीहर

नेहा की हरकतों से ससुराल वाले परेशान हो गए थे. तभी रक्षाबंधन के दिन वो अपने पीहर चली गई. कहा कि जल्द ही वापस लौट आएगी. लेकिन उसके बाद से वो कभी वापस नहीं लौटी. जब उसे कहा जाता है कि वापस ससुराल लौट आओ तो वो अजीब सी डिमांड उनके सामने रख देती है. कहती है कि उसे ससुराल में शराब और मांस मिलेगा, तभी वो वापस लौटेगी. फिलहाल चिराग की तहरीर पर कुशलगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है. नेहा और उसके घर वालों से भी पूछताछ की जाएगी।

कुशलगढ़ थानाधिकारी ने कहा कि युवक चिराग ने अपनी पत्नी नेहा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. चिराग का कहना है कि नेहा के परिवार वालों ने अपने समाज के बारे में झूठ बताकर बेटी की शादी करवाई है. नेहा भी पिछले साल से पीहर गई हुई है. ससुराल वापस नहीं लौटती. डिमांड करती है कि रोज शराब और मांस खाने को मिलेगा. तभी वापस लौटेगी।

Rajeev Chawla


Share