Breaking News

*भारत नेपाल सीमा पर 40 जिंदा कारतूसों के साथ दो भारतीय गिरफ्तार*

Share

Report- अनुज कुमार शर्मा

 

चंपावत जनपद की बनबसा भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के हाथ लगी बड़ी सफलता, रूटीन चेकिंग के दौरान 40 जिंदा 7.65 MM के कारतूसों के साथ दो भारतीय मूल के अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। घटनाक्रम शुक्रवार देर शाम का है जब बनबसा भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल की 57 वाहिनी के जवानों द्वारा सीमा से आवागमन करने वाले यात्रियों की गहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में यात्रा कर रहे दो व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रोका गया। रोके जाने पर पहले तो दोनों ने चेकिंग से आनाकानी करने की कोशिश करी परंतु जब जवानों द्वारा उनकी चेकिंग की गई तो उनके सामान से 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम सतीश नैनवाल निवासी नैनीताल एवं दिनेश चंद्र निवासी अल्मोड़ा बताया है। इसके उपरांत अग्रिम कार्यवाही के लिए दोनों अभियुक्तों को जप्त सामान के साथ बनबसा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इतनी बड़ी मात्रा में कारतूस कहां से लाए गए और किस मकसद से ले जाए जा रहे थे इस बारे में अभियुक्तों से बनबसा पुलिस की पूछताछ जारी है।


Share