Breaking News

भाई को जेल से छुड़ाने के लिए बनी स्मैक तस्कर, महिला समेत दो गिरफ्तार

Share

गदरपुर (उधम सिंह नगर)। मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल में बंद भाई को जमानत पर रिहा कराने के लिए एक महिला ने स्मैक तस्करी का रास्ता चुन लिया। थाना गदरपुर पुलिस ने उसे एक युवक के साथ 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 23 मई को गदरपुर पुलिस की टीम बकैनीया इलाके में गश्त कर रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान बाइक (संख्या UK 18 T 4849) पर सवार एक युवक और युवती पुलिस को देखकर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम संजीव राजपूत निवासी चिडींपुरा, थाना मिलक खानम, रामपुर बताया, जबकि महिला की पहचान परमजीत कौर निवासी ग्राम कलकत्ती, थाना गदरपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका भाई राजेंद्र उर्फ राजू एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में बंद है। उसकी जमानत कराने के लिए उसने तस्करी का धंधा शुरू किया ताकि जल्दी से पैसे जुटाकर भाई को छुड़ा सके।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Rajeev Chawla


Share