Breaking News

*दुखद” उधमसिंहनगर जिले के इस थाने के दरोगा की करंट लगने से मौत, सोलर लाइट की चपेट में आने से हुआ हादसा।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के उधमसिंहनगर पुलिस महकमे से दुखद खबर सामने आ रही है, बता दें की पुलभट्टा थाना में तैनात दरोगा सुरेश पसबोला की मंगलवार को करंट की चपेट में आकर मौत हो गई।

बता दें की वह थाना परिसर में स्थित दीवार में कपड़े सुखाने के लिए डाल रहे थे। इसी दौरान वह सोलर लाइट के पोल में फैले करंट की चपेट में आ गए। मृतक पुलिस दरोगा सुरेश पसबोला पौड़ी जिले के गांव नैणी थाना पट्टी लंगूर के रहने वाले थे. दरोगा के निधन की खबर सुनकर जनपद ऊधम सिंह नगर सहित प्रदेश की पुलिस में शोक की लहार दौड़ पड़ी है. ASI स्व0 सुरेश पसबोला के आसमयिक निधन पर DGP अभिनव कुमार, सहित अभी पुलिस के अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share