Breaking News

रूद्रपुर” डिग्री कॉलेज के छात्र मोहित आर्या मामले में चारों दोस्तों के खिलाफ आईपीसी की इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज, मृतक के परिजनों को किया था गुमराह; छिपाए थे साक्ष्य।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर के रहने वाले मोहित आर्या की ज्योलिकोट में डूबने से मौत हो गई थी, जिसमे बड़ी खबर सामने आई है बता दें की पुलिस ने उसके चारों दोस्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए व 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, बता दें की इन्ही दोस्तों ने मोहित से जुड़े सबूत छिपाए थे और मोहित के परिजनों को भी गुमराह किया था, उसका फोन और कपड़े लेकर ये लोग बड़ी ही चालाकी से फरार हो गए थे।

बता दें की नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर ज्योलीकोट पेट्रोल पंप के पास ढकिया ताल में बीते मंगलवार को रुद्रपुर से पांच युवक पहुंचे थे। ढकियाताल में नहाते समय संदिग्ध हालात में मोहित आर्या की मौत हो गई थी। उसे ताल डूबा छोड़ उसके चारों दोस्त उसके कपड़े व मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए थे।

मृतक के परिजनों व पुलिस की ओर से पूछताछ पर भी उन्होंने उन्हें गुमराह किया। ढकियाताल में मोहित का शव मिलने के बाद जब पूछताछ की तो युवकों ने कई कहानियां बनाईं। पुलिस की छानबीन में मृतक के दोस्तों की घोर लापरवाही सामने आई जिस पर पुलिस ने उसके चारों दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि मृतक के चार दोस्तों रुद्रपुर निवासी अंकित प्रजापति, सोनू, अक्षय, कृष्णा के खिलाफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए व 201के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं ज्योलीकोट के पास ढकियाताल में 25 जून 2024 को युवक की डूबने से हुई मौत के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नहाना प्रतिबंधित कर दिया है। पुलिस ने क्षेत्र में जगह-जगह नोटिस बोर्ड लगा दिए हैं। इसके बाद भी यहां नहाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share