
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं रहे अब रविवार शाम नासिक-मुंबई हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा अयप्पा मंदिर के पास फ्लाईओवर पर शाम करीब 7:30 बजे हुआ।
बताया जा रहा है कि एक टेम्पो, जिसमें 16 यात्री सवार थे, निफाड़ से एक धार्मिक आयोजन से लौट रहा था। सिडको की ओर जा रहे इस टेम्पो के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह लोहे की छड़ों से लदे ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों में से दो की हालत बेहद गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, इस हादसे की वजह से द्वारका फ्लाईओवर पर करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हालांकि, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू रूप से चालू कर दिया गया।
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति सतर्कता की आवश्यकता को उजागर कर दिया है।