
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे अब पौड़ी जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मोटर मार्ग पर एक बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल पौड़ी के जिला चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया है।
स्थानीय अधिकारी
“बस संख्या UK12PB0177 पौड़ी बस अड्डे से करीब 20 सवारियों को लेकर श्रीनगर के लिए रवाना हुई थी। कोठार बेंड इलाके में बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हैं।”
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि संकरी सड़क और तेज मोड़ की वजह से यह दुर्घटना हुई।
डॉक्टर, जिला चिकित्सालय पौड़ी
“घायल यात्रियों को इलाज दिया जा रहा है। जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।”
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए अधिकारियों ने कहा है कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।
“उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में सड़क हादसे लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। प्रशासन की जांच के बाद ही हादसे के कारण स्पष्ट होंगे। ऐसी और खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ।”