

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ईद खुशियों में मग्न बच्चा खुशी खुशी अपने माता-पिता के साथ ईद की खरीदारी करने सोमवार को बालक को सड़क पार करते समय ट्रक ने रौंद दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ईद की खुशियां मातम बदल गई, बता दें की मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती का है…
दरअसल श्रावस्ती में एक परिवार जब अपने बच्चों को ईद पर नए कपड़े दिलाने के लिए बाजार गया था तभी एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने मासूम बच्चे को धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रो कर बुरा हाल है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ईदगाह तिराहे के पास हुआ हादसा
घटना श्रावस्ती जनपद के जिला मुख्यालय की सदर बाजार भिनगा के ईदगाह तिराहे की है. हादसे में जान गवाने वाले बच्चे की पहचान मोहम्मद राजा नाम के बच्चे के रूप में हुई है. मोहम्मद राजा अपने पिता फिरोज अहमद और मां के साथ ईद के मौके पर नए कपड़े लेने के लिए बाजार गया था. वह अपने परिजनों के साथ ईद के कपड़े लेकर खुशी-खुशी अपने घर लौट रहा था. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को रौंद दिया जिससे मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मातम में बदली ईद की खुशियां
हादसे से पहले जिस घर में ईद की खुशियां मनाई जा रही थी वहां पर मातम पसरा है. कहां तो बच्चे को नए ईग पर नए कपड़े पहनना था और अब वह कफन में लिपटा था. घटना के बाद बच्चे की मां का बुरा हाल है. उसके आंसू थम नहीं रहे हैं. वहीं पिता का भी हाल बेहाल. इसके साथ ही घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना