Breaking News

विदेश में बैठे जीजा ने रची खौफनाक साजिश” क्राइम ब्रांच में तैनात ASI की दिन दहाड़े गोलियों से भून कर करवा दी हत्या, पढ़ें पूरा मामला।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- विदेश में बैठे जीजा ने क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई की गोलियों से भून कर हत्या करवा दी। बता दें की सनसनीखेज मामला हरियाणा के करनाल का है।

बता दें की हरियाणा के करनाल में स्टेट क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई संजीव की हत्या की गुत्थी को एसटीएफ ने सुलझा लिया है। एएसआई के जीजा ने ही शूटरों को रुपये देकर अपने साले की हत्या कराई थी। अलीगढ़ (उप्र) से तीन शूटरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया है। तीनों आरोपी पुलिस ने यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले हैं।

दरअसल, करनाल में क्राइम ब्रांच के एएसआई की हत्या ने सभी को हैरान कर दिया था. पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे थे. क्योंकि एएसआई संजीव जब अपने घर के बाहर सैर कर रहे थे, तभी इस वारदात को दो बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया था. संजीव के माथे पर गोली मारी गई थी. संजीव क्राइम ब्रांच यमुनानगर में तैनात थे, हत्याकांड के बाद पुलिस की कई टीम इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई थी और अब इस मामले में एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने तीन आरोपियों को यूपी से गिरफ्तार किया है. दो आरोपी बाइक पर हमला करने आए थे और तीसरे आरोपी ने सुपारी ली थी. तीनों आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जाएगी।

जब इन तीनों आरोपियों को एसटीएफ की टीम करनाल लेकर आ रही थी तो रास्ते में बाथरूम का बहाना बनाकर एक आरोपी ने भागने की कोशिश की. इस दौरान एसटीएफ ने आरोपी को चेतावनी दी और हवाई फायर किया और जब वो रुका नहीं तो उस आरोपी के पैर पर एसटीएफ ने गोली चलाई और आरोपी घायल हो गया. शनिवार को दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जीजा निकला हत्याकांड का मास्टरमाइंड

सूत्रों से जानकारी ये भी मिली है कि संजीव का जीजा विदेश में रहता है और उसने ही आपसी किसी रंजिश के चलते अपने ही साले को मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी. उसने एक आरोपी को सुपारी दी और उसने आगे दो शूटर्स को मारने के लिए करनाल के कुटेल में भेजा, जहां पर संजीव की हत्या हुई. अभी पुलिस इन आरोपियों से गहनता से पुछताछ करेगी और उसके बाद मामले में और कई खुलासे होंगे।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share