ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- सनसनीखेज वारदात सामने आई है बता दें की एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अनुज नाम का युवक सड़क किनारे जूस की दुकान पर खड़ा था. तभी बाइक पर सवार बदमाश वहां आए और अनूप के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. अनुज गोलियों से छलनी हो गया. जिसके बाद गंभीर हालत में घायल अनुज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया…
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बदमाशों ने एक बाउंसर को गोलियों से भून डाला. बाउंसर अपनी गाड़ी में बैठकर जूस पी रहा था. बाइक पर आए दो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बाउंसर को 6 गोलियां लगीं. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. हत्या करने वाले दोनों बदमाश जोमेटो और ब्लिंकिट की टी-शर्ट पहने हुए थे. हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, हत्या की इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान कर रही है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक के पिता ने तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने बाउंसर के पैरों में दो और सीने में चार गोली मारी।
जूस पीते समय मारी गोली
हत्या की वारदात गुरुग्राम के सेक्टर-65 थाना इलाके के गांव उल्लावास की है. मृतक बाउंसर की पहचान कादरपुर निवासी अनुज के रूप में हुई. अनुज के पिता ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम अनुज उन्नावास चौक पर जूस पी रहा था. अचानक बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी. अनुज बचने के लिए भागा. बदमाशों ने उसका पीछा किया और उसके सीने में गोलियां मारकर फरार हो गए. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा. लोग दहशत में आ गए।
गोली लगने से अनुज लहूलुहान हो गया. घटनास्थल पर उसके चाचा पहुंचे. वह उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर सेक्टर-65 थाना पुलिस पहुंची. मौके से साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की खंगाला. एक फुटेज में बदमाश अनुज का पीछा कर उसे गोलियां मारते दिख रहे हैं. बदमाशों ने जोमेटो और ब्लिंकिट की टी-शर्ट पहने हुए हैं. अनुज प्राइवेट कंपनी में बाउंसर था. उसके खिलाफ भी पुलिस में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।