समय से पहले पहुँचा मानसून, नैनीताल में बारिश ने बढ़ाई रौनक, पर्यटकों में दिखा उत्साह…

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा
देश में इस वर्ष मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है। जहां सामान्यतः मानसून 1 जून के बाद आता है, वहीं इस बार मई के आखिरी सप्ताह में ही उत्तराखंड में बारिश ने दस्तक दे दी है। इससे राज्य के कई हिस्सों में मौसम ठंडा और खुशनुमा हो गया है।
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल में शनिवार को झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दी और मौसम को ठंडा बना दिया। झील के किनारे बारिश का आनंद लेते पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। सप्ताहांत के चलते नगर में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे, जिससे शहर के विभिन्न हिस्सों में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
पर्यटकों की बढ़ती आमद ने स्थानीय होटल, रेस्टोरेंट्स और व्यवसायियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। मानसून की इस शुरुआती बारिश के साथ पर्यटन सीजन की अच्छी शुरुआत से कारोबारी वर्ग को अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि 24 से 30 मई के बीच राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।