ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– हेलिकॉप्टर क्रैश की बड़ी खबर सामने आई है जहां गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है।
यह हादसा उस वक्त हुआ, जब भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर एएलएच ध्रुव रुटीन उड़ान पर था। अचानक हुए इस क्रैश ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में हेलीकॉप्टर के क्रू के तीन सदस्यों की जान चली गई है। एयरपोर्ट और आसपास के इलाके में बचाव और राहत कार्य जारी है।
फिलहाल हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार तकनीकी खामी का अंदेशा जताया जा रहा है।यह हादसा एक बार फिर से विमानन सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है।