Breaking News

इश्क और इंस्टाग्राम का कातिलाना खेल: पत्नी ने यूट्यूबर प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह, यूट्यूबर प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की गला घोंटकर हत्या।

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसी एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, इस बार हरियाणा के भिवानी से। यूट्यूबर सुरेश और उसकी प्रेमिका रवीना ने मिलकर दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी और रात में शव को ठिकाने लगाने का इंतजार करते रहे।

भिवानी के सदर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रेवाड़ी की रहने वाली रवीना और यूट्यूबर सुरेश ने मिलकर रवीना के पति प्रवीण की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दिनभर रवीना सामान्य व्यवहार करती रही और देर रात दोनों ने शव को बाइक पर लादकर दिनोद रोड ड्रेन में फेंक दिया, पुलिस रिमांड में खुलासा हुआ है कि प्रवीण ने रवीना और सुरेश को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इस बात को लेकर हुए झगड़े के बाद रवीना और सुरेश ने मिलकर प्रवीण की हत्या कर दी।

घटना के तीन दिन बाद 28 मार्च को प्रवीण का शव बुरी हालत में दिनोद रोड की ड्रेन में मिला। सीसीटीवी फुटेज से पूरे मामले का खुलासा हुआ। फुटेज में रात ढाई बजे रवीना और सुरेश को बाइक पर शव ले जाते देखा गया, प्रवीण और रवीना का छह साल का बेटा मुकुल अब दादा-दादी के पास रह रहा है। पिता की हत्या और मां के जेल चले जाने के बाद वह पूरी तरह बेसहारा हो गया है।

सोशल मीडिया पर सक्रिय थी रवीना:

रवीना के इंस्टाग्राम पर 34 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह लगातार शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करती थी। उसका यूट्यूब चैनल भी सक्रिय था। सोशल मीडिया के चक्कर में वह अपने परिवार और पति से भी भिड़ जाती थी।

पुलिस का बयान:

जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और रवीना को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। सुरेश को भी रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है। हत्या की वजह प्रेम संबंधों और आपत्तिजनक परिस्थिति में पकड़े जाने को माना गया है।

यह वारदात एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि सोशल मीडिया की अंधी दौड़ और रिश्तों में आई दरार कैसे एक खुशहाल परिवार को तबाह कर सकती है।


Share