Breaking News

विधायक से मंत्री बनाने के एवज में 3 करोड़ की मांग मामला, आरोपी गिरफ्तार।

Share

रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर से विधायक शिव अरोरा को केंद्रीय मंत्री बनाने के नाम पर 3 करोड़ रुपये की मांग करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उवेश पुत्र सगीर अहमद के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गाजियाबाद (खोड़ा बीरबल, यूपी) का निवासी है, जबकि मूल रूप से वह एटा जनपद (थाना निधौली कला, यूपी) का रहने वाला है।

चौकी प्रभारी रम्पुरा गणेश दत्त भट्ट इस मामले की विवेचना कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी ब्लॉक रोड से दिखाई गई है। एसपी ऊधमसिंह नगर, आईपीएस अधिकारी निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है और उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर सील कर दिया गया है।

अमित शाह के बेटे का नाम लेकर की थी मांग

सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने विधायक को फोन कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह का नाम लिया और मंत्री पद दिलाने के बदले 3 करोड़ रुपये की मांग की। इस कॉल के बाद विधायक के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।

हरिद्वार और नैनीताल के विधायकों को भी फोन

जांच में सामने आया है कि केवल रुद्रपुर विधायक ही नहीं, बल्कि हरिद्वार और नैनीताल के विधायकों को भी इसी तरह मंत्री पद दिलाने के नाम पर पैसे देने के लिए फोन किए गए थे। नैनीताल पुलिस ने भी इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोमवार को नैनीताल पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने आरोपी से पूछताछ के लिए रुद्रपुर कोतवाली पहुंचकर पूछताछ की। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पीछे कोई गिरोह काम कर रहा है या उसने यह हरकत अकेले की है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


Share