Breaking News

Big News” अयोध्या राम मंदिर परिसर में चली गोली, मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; आत्महत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अयोध्या के राम मंदिर में उस समय हड़कंप और अफरा तफरी मच गई जब मंदिर परिसर में गोली चलने की आवाज आई बता दें की इसमें एसएसएफ के जवान की मौत हो गई।

बता दें की अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ के जवान की संदिग्ध परिस्तिथियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना से परिसर में हड़कंप मच गया। घटना बुधवार सुबह 5.25 बजे की बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राम मंदिर परिसर में सुबह गोली चलने की आवाज आई साथी सुरक्षाकर्मी दौड़कर पहुंचे तो देखा कि जवान को गोली लगी थी तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।

जवान की मौत से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच की। जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा (25) है। वह अंबेडकरनगर के रहने वाले थे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की, शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या या हादसा हो सकता है। जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही वजह स्पष्ट होगी।


Share