

सौरभ राजपूत मर्डर केस का खौफ! पत्नी ने दी ड्रम में भरने की धमकी, ईंट मारकर किया घायल
मेरठ: सौरभ राजपूत हत्याकांड ने लोगों के मन में किस तरह खौफ बैठा दिया है, इसकी बानगी शहर में एक और घटना के रूप में देखने को मिली। मेरठ के कंकड़खेड़ा क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने पति के सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया और धमकी दी कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे भी ड्रम में भर दूंगी।
क्या है मामला?
हाईवे स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी आए दिन झगड़ा करती है। रविवार रात जब वह शराब पीकर घर लौटा, तो दोनों के बीच विवाद हो गया। पत्नी ने गुस्से में आकर उसके हाथ पर दांतों से काट लिया। बाद में जब युवक सो गया तो सुबह पत्नी ने उसे खींचकर उठाया और सिर पर ईंट मार दी, युवक के चेहरे पर नाखून के निशान भी थे। घायल युवक ने पुलिस को बताया कि जब उसने विरोध किया तो पत्नी ने धमकी दी कि अगर सुधर नहीं गया, तो तुम्हें भी सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी।
पति-पत्नी पहुंचे थाने, आरोपों पर तकरार
घटना के बाद पत्नी दोनों बच्चों को लेकर थाने पहुंच गई, जबकि खून से लथपथ युवक अपने पिता संग थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई। पत्नी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पति शराब में मजदूरी का पैसा उड़ा देता है, जिससे घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
एसएसआई रामगोपाल सिंह ने बताया कि घायल युवक का मेडिकल कराया गया है, लेकिन अब तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡ सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद मेरठ में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है, जिससे घरेलू विवादों में बढ़ती हिंसा को लेकर चिंता बढ़ गई है।