Breaking News

शर्मनाक” मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र के साथ सीनियर छात्रों ने की रैगिंग, स्टूडेंट से कराई 300 से ज्यादा उठक-बैठक; किडनी और लिवर डैमेज।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र के साथ सीनियर छात्रों ने रैगिंग की. आरोप है कि छात्र से 300 से ज्यादा बार उठक-बैठक करवाई गई, जिससे उसके किडनी और लिवर डैमेज हो गए. मामले में सात आरोपी छात्रों को सस्पेंड किया गया है।

डूंगरपुर:- मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के एक स्टूडेंट के साथ रैंगिंग का मामला सामने आया है. घटना में छात्र की किडनी और लिवर पर असर पड़ा, जिससे उसकी डायलिसिस करवानी पड़ी. मामले में मेडिकल कॉलेज एंटी रैंगिंग कमेटी ने भी जांच में रैगिंग की पुष्टि की है. इसके बाद सेकंड ईयर के 7 स्टूडेंट को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने 7 छात्रों के खिलाफ सदर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

300 से ज्यादा उठक-बैठक करवाई

सदर थानाधिकारी गिरधारीसिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर के प्रिंसिपल एस बाला मरगुनवेलू की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. रैगिंग की ये पूरी घटना डेढ़ महीने पहले 15 मई की बताई जा रही है. मेडिकल कॉलेज में ही फर्स्ट ईयर एमबीबीएस के स्टूडेंट के साथ रैगिंग हुई है. एमबीबीएस सेकंड ईयर के सीनियर स्टूडेंट ने फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट को कॉलेज के पास एक पहाड़ी पर बुलाया और उससे 300 से ज्यादा उठक-बैठक करवाई. इससे उसकी तबियत बिगड़ गई. उसका डूंगरपुर के अस्पताल में इलाज करवाया गया, लेकिन कोई आराम नहीं हुआ. इस पर परिजन उसे गुजरात के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए।

जांच में सामने आया कि छात्र का किडनी और लिवर डैमेज हुआ है. इसके बाद छात्र का 4 बार डायलिसिस करना पड़ा. मेडिकल कॉलेज की एंटी रैंगिंग कमेटी की ओर से जांच में भी रैगिंग की पुष्टि हुई है. इस पर कॉलेज प्रिंसिपल की ओर से आरोपी सभी 7 स्टूडेंट को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, प्रिंसिपल की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी 7 स्टूडेंट के खिलाफ रैगिंग का केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है।

50 से ज्यादा स्टूडेंट के साथ हुई रैगिंग

पीड़ित छात्र के पिता का दावा है कि उसके साथ ही फर्स्ट ईयर के 50 से ज्यादा स्टूडेंट थे, जिनके साथ रैगिंग हुई है. सेकंड ईयर के 40 सीनियर स्टूडेंट ने सभी जूनियर स्टूडेंट्स से उठक बैठक करवाई. इस दौरान 3 से 4 दूसरे स्टूडेंट्स की तबियत भी बिगड़ गई. इसमें से एक और छात्र को भर्ती करवाया गया था. पीड़ित छात्र ने आरोपी स्टूडेंट के खिलाफ 20 जून को एंटी रैगिंग कमेटी को रिपोर्ट दी, जिस पर रैगिंग कमेटी ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच पूरी की. वहीं, मामले में केस दर्ज करवाया गया।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share