
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक के बाद एक चौका देने वाले रेल हादसे सामने आ रहे हैं जिसमें लोगों की अपनी जान गवानी पड़ रही है एक और बड़ी रेल घटना महाराष्ट्र से सामने आई है बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से 11 यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के चलते अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान ट्रेन से कूदने की कोशिश कर रहे यात्रियों को सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं।
घटना के वक्त पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी, जबकि कर्नाटक एक्सप्रेस मनमाड से भुसावल की ओर बढ़ रही थी। हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ। आग की अफवाह फैलते ही घबराए यात्री ट्रेन की चेन खींचकर नीचे कूदने लगे। इसी दौरान कर्नाटक एक्सप्रेस ने 11 यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में घायल यात्रियों को जलगांव के नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। नासिक रेलवे डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने बताया कि हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।
घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है। 8 एंबुलेंस और रेलवे बचाव वैन मौके पर पहुंच चुकी हैं। जिला कलेक्टर और डीआरएम भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है, यह हादसा रेलवे सुरक्षा और अफवाहों के खतरे पर गंभीर सवाल खड़े करता है। हम इस दुखद घटना से जुड़े हर अपडेट आप तक पहुंचाते रहेंगे।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना