
डिलीवरी के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत, परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

रिपोर्ट: समीर सलमानी
बाजपुर (ऊधम सिंह नगर)। चकरपुर स्थित शिवाय नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान डॉक्टर की कथित लापरवाही से नवजात शिशु की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, चुन्नावाला रायपुर स्वार (रामपुर, उत्तर प्रदेश) निवासी सुधीर कुमार की 24 वर्षीय पत्नी स्वेता को शुक्रवार रात करीब नौ बजे परिजन बाजपुर के चकरपुर स्थित शिवाय नर्सिंग होम में भर्ती कराए थे। शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण बच्चे की जान गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भड़क उठे और अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को काबू में किया।
इधर, महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

