Breaking News

पॉश कॉलोनी सामिया लेक सिटी में महिला ने युवक पर छेड़खानी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया” मुकदमा दर्ज।

Share

सामिया लेक सिटी में महिला ने युवक पर छेड़खानी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया” मुकदमा दर्ज।

रुद्रपुर। सामिया लेक सिटी निवासी रितु राजपूत (पत्नी — अवनीश कुमार) ने कोतवाली रुद्रपुर में देर रात लगभग 10 बजे एक व्यक्ति पर छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी रवि यादव बिना अनुमति घर में घुस आया और अनुचित हरकत करने लगा।

शिकायत के अनुसार, जब रितु के पति बाहर थे तब आरोपी रवि यादव उनके घर (विला C-98, सामिया लेक सिटी) में घुस कर उनके साथ छेड़छाड़ करने लगा। रितु ने बताया कि वह घबरा कर बहार भागी और अपनी गाड़ी स्टार्ट कर चली गईं, लेकिन आरोपी ने अपनी स्विफ्ट कार (रजिस्ट्रेशन नंबर DL2CAS8370) से उनकी कार का रास्ता रोक दिया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने गाड़ी से उतर कर तमंचा दिखाते हुए दोनों को धमकाया और कहा कि अगर शिकायत की तो वह उन्हें जान से मार देगा।

प्रार्थनी ने थाने में लिखित तहरीर दी है और कहा है कि आरोपी पर उनका और उनके परिवार के लिए जान — माल का खतरा बना हुआ है। तहरीर में आरोपी के बारे में यह भी आरोप है कि वह दिल्ली में दर्ज मर्डर के प्रकरण से जुड़ा रहा है और इलाके में कालोनी में दबंगई करता है। जिसके लिए वह पूर्व में भी जेल जा चुका है।

कोतवाली रुद्रपुर के एसएसआई नवीन बुधानी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों व पड़ोसियों ने भी हमले और धमकी की वारदात से चिंता व्यक्त की है और पुलिस से त्वरित सुरक्षा उपायों की मांग की है। पीड़ित का कहना है, “वह मेरे साथ गलत हरकत करने लगा — फिर जब हमने थाने जाने का प्रयास किया तो उसने हमें धमका कर रोक दिया; हमें डर है, उचित कार्रवाई की जाए।”

रितु राजपूत की तहरीर के आधार पर — कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Rajeev Chawla


Share