Breaking News

बेहड़ की दो टूक, स्मार्ट मीटर लगे तो राजनीति छोड़ दूंगा; कांग्रेस देगी जन जन का साथ

Share

वार्ड-1 फुलसुंगा में भाजपा छोड़ सैकड़ों लोग कांग्रेस में शामिल

रुद्रपुर। पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यदि रुद्रपुर में स्मार्ट मीटर लगे, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने यह घोषणा वार्ड नंबर 1, फुलसुंगा में आयोजित एक सभा के दौरान की, जहां भाजपा के उपेंद्र गिरी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए जनता से भारी समर्थन की अपील की।

भाजपा पर जमकर हमला
सभा को संबोधित करते हुए बेहड़ ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को विकास में पीछे धकेल दिया है। विकास के नाम पर सिर्फ घोषणाएं की गईं, जबकि धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आता। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हार के डर से एक साल तक नगर निकाय चुनाव टालती रही और मजबूरी में कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद चुनाव कराने पड़े।

बेहड़ ने कहा कि प्रदेश में विकास सिर्फ गिने-चुने लोगों तक सीमित है। आम जनता, किसान, व्यापारी और युवा आज भी मूलभूत जरूरतों के लिए जूझ रहे हैं। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, और युवा नशे की लत में पड़ रहे हैं, जिसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

स्मार्ट मीटर का विरोध
बेहड़ ने बताया कि रुद्रपुर में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। करोड़ों के स्मार्ट मीटर गोदामों में पहुंच चुके हैं और सरकार से अनुबंध भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली अडानी की मर्जी से चलेगी, जिससे जनता का शोषण होगा। बेहड़ ने कहा, “अगर मोहन खेड़ा मेयर बने, तो किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। अगर जरूरत पड़ी तो जेल भी जाएंगे, लेकिन जनता का हक नहीं छीनने देंगे।”

विकास के नाम पर सिर्फ दावे
बेहड़ ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी के पास इस चुनाव में विकास की कोई उपलब्धि गिनाने को नहीं है। जब विकास की बात होती है, तो वे प्रधानमंत्री मोदी के कामों का जिक्र करते हैं। उन्होंने कहा कि मेयर, विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री सभी भाजपा के होने के बावजूद रुद्रपुर में विकास नहीं हुआ।

मोहन खेड़ा का दावा
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने कहा कि जनता भाजपा के जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुकी है और बदलाव चाहती है। उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की।

सभा में कांग्रेस का समर्थन
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मीना शर्मा, संदीप चीमा, अनिल शर्मा, रामकृष्ण सैनी, और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा में कांग्रेस के प्रति जनता का भारी समर्थन देखने को मिला।

चुनावी अपील
बेहड़ और खेड़ा ने आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस को वोट देने की अपील की और भरोसा दिलाया कि अगर कांग्रेस मेयर बनी, तो रुद्रपुर में विकास की नई शुरुआत होगी।


Share