
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नैनीताल जिले के कालाढूंगी-बाजपुर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, यह घटना मोटेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाले रास्ते के पास की है। घटना में बाइक सवार इंदर सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी बैरिया दौलत, और ललित सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम ढेला, गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस उपनिरीक्षक कृष्णा गिरी की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कालाढूंगी भिजवाया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक (UK 06 CA 8481) और बाइक (UK 18 G 4749) को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह घटना फिर से सड़क पर बढ़ती लापरवाही और रफ्तार की खतरनाक हकीकत को उजागर करती है।