Breaking News

दिनेशपुर के जीवन ज्योति अस्पताल में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

Share

Report:- अर्जुन कुमार

 

दिनेशपुर के गूलरभोज रोड में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल मैं जल्द ही आधुनिक उपकरणों से क्षेत्र के लोगों का इलाज किया जाएगा। दिनेशपुर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में द मेडिसिटी अस्पताल रूद्रपुर के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा सिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के तमाम लोगों ने अपना मुफ्त में चेकअप करवाकर परामर्श लिया। मेडिसिटी से आई डॉक्टर अदिति सेन(गुर्दा रोग विशेषज्ञ) ने मरीजों की तमाम परेशानियों को जाना ,जिसमें शरीर फूल जाना गुर्दे की परेशानी डायलिसिस किडनी बायोप्सी या गुर्दों में इन्फेक्शन किडनी में पथरी तमाम लोगो को मुफ्त में देखरेख की जिसमे टोटल 85 मरीजो ने अपना मुफ्त इलाज करवाया। जिसमे 40 कार्डियोलॉजी 25 पेसेंट नेफ्रो 20 पेसेंट आंखों के इलाज करवाये इस मौके पर डॉ0 अभिषेक शकवारिया, डॉ0 अदिति सेन mbbs गुर्दा रोग विशेषज्ञ। डॉ0 शिवमोहन, संचालन जीवन ज्योति हॉस्पिटल के MD डॉ0 जे0 अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।

Khabar Padtal Bureau


Share