Breaking News

*अच्छी खबर” काठगोदाम से प्रयागराज, महाकुंभ के लिए रेलवे ने चलायी स्पेशल ट्रेन; देखें टाइम टेबल…*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से झूसी (प्रयागराज) के बीच विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई जा रही है। इज्जतनगर रेल मंडल ने इस ट्रेन का संचालन 12 जनवरी 2025 से शुरू कर दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन कुल 5 फेरों में चलेगी।

  • ट्रेन नंबर 05312: काठगोदाम से झूसी (प्रयागराज) टाइम टेबल
  • तारीखें: 12, 27 जनवरी और 01, 10, 24 फरवरी 2025
  • काठगोदाम प्रस्थान: 13:50

मुख्य स्टेशन:

  • हल्द्वानी: 14:07
  • लालकुआं: 14:50
  • भोजीपुरा: 17:00
  • पीलीभीत: 18:10
  • वाराणसी सिटी: 10:05
  • झूसी (प्रयागराज पहुंच): 13:00 (अगले दिन)

 

वापसी यात्रा: ट्रेन नंबर 05311 झूसी से काठगोदाम टाइम टेबल

  • तारीखें: 13, 28 जनवरी और 02, 11, 25 फरवरी 2025
  • झूसी प्रस्थान: 15:00

मुख्य स्टेशन:

  • वाराणसी सिटी: 17:45
  • मऊ: 19:30
  • गोरखपुर: 22:50
  • सीतापुर: 03:40 (अगले दिन)
  • काठगोदाम पहुंच: 13:55

 

कोच व्यवस्था

  • इस ट्रेन में 14 सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी और 2 एस.एल.आर.डी कोच लगाए गए हैं।
  • रेल प्रशासन ने महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा विशेष रूप से शुरू की है, जिससे लोग सुगम यात्रा का लाभ उठा सकें।

Share