
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- प्रेमिका के चक्कर में एक पुलिसकर्मी हैवान बन गया और अपनी ही पत्नी की सुपारी किलरों के हाथों हत्या करवा दी और हत्या को लुट का रूप देने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने सच बाहर ला दिया और आरोपी पुलिसकर्मी समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Video 🛑🛑🛑👇👇👇
https://www.facebook.com/share/v/1BVJB73s7Z/
ये दिल दहला देने वाली खबर उत्तर प्रदेश के बरेली की है जहां जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रची। 8वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही रवि कुमार ने तीन लाख रुपये की सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या करवा दी। इतना ही नहीं, हत्या को लूट का रूप देने की भी कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने महज 24 घंटे में इस वारदात का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आइए जानते हैं पूरा मामला…
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मृतका के पिता जगदीश ने अपनी बेटी की संदिग्ध मौत पर दामाद रवि कुमार के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया। पुलिस जांच में ऐसा खुलासा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया।
बताया जा रहा है कि रवि कुमार की शादी 2015 में हुई थी और उसकी तीन बेटियां थीं। बेटियों के जन्म के बाद से ही वह पत्नी को बोझ समझने लगा। पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसने पहले तो झाड़-फूंक और भूत-प्रेत का बहाना बनाया, फिर जब इसका असर नहीं हुआ, तो उसने दूसरी शादी की साजिश रच डाली।
रवि कुमार का प्रेम संबंध एक अन्य महिला से हो गया था। उससे शादी करने के लिए उसने पत्नी को मारने की योजना बनाई और इस साजिश में एक शातिर डेंटर और नर्सिंग असिस्टेंट को शामिल किया।
22 फरवरी 2025 को रवि कुमार ने पत्नी को फरीदापुर में प्लॉट दिखाने के बहाने बुलाया। वहां पहले से मौजूद डेंटर शानू और नर्सिंग असिस्टेंट जतिन कार में छिपे हुए थे। जैसे ही महिला कार में बैठी, शानू और जतिन ने उसे दबोच लिया।
जतिन, जो मेडिकल नॉलेज रखता था, उसने महिला के शरीर में सात जहरीले इंजेक्शन लगा दिए। कुछ ही मिनटों में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हत्या को लूटपाट का रूप देने के लिए शानू ने उसके कान की बालियां, कुंडल और सोने का मंगलसूत्र निकाल लिया।
इसके बाद रवि कुमार ने अपने दोस्त को फोन कर झूठी लूट की सूचना दी और खुद को घायल दिखाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाली, जिससे पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।
एसएसपी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने 27 फरवरी को बिथरी चैनपुर पुल के नीचे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से मृतका के गहने, हत्या में इस्तेमाल किए गए जहरीले इंजेक्शन और सिरिंज बरामद किए गए हैं।
फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस खौफनाक साजिश ने एक बार फिर रिश्तों की बेहरहमी को उजागर कर दिया है।
तो देखा आपने, कैसे एक पति ने प्यार में अंधे होकर अपनी पत्नी की जान ले ली। तीन मासूम बच्चियों की मां को सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि वह पति की दूसरी शादी की राह में रोड़ा बन रही थी। फिलहाल, पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या कानून के डर के बावजूद इस तरह की घटनाएं थमने का नाम लेंगी?