Breaking News

*नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले पांच आरोपी निकले नाबालिग, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा बाल सुधार गृह; जानें पूरा मामला..*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- खटीमा कोतवाली पुलिस ने सीमांत ग्रामीण क्षेत्र की नाबालिक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को अंजाम देने वाले पांचो आरोपी नाबालिक हैं। पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल कराकर किशोर न्यायालय में पेश कर दिया जहां से सभी आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। सीमावर्ती गांव में निवास करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहसील देते हुए बताया था कि बीती 13 अक्टूबर की रात्रि उसकी नाबालिक पुत्री साथ पढ़ने वाले एक युवक के साथ मंदिर में हो रहे जागरण में गई थी। जहां से लौटते वक्त उसकी पुत्री और युवक कुमराह में स्थित पुलिया के पास रुक कर बात कर रहे थे। इसी बीच ग्राम बानूसी निवासी पांच युवकों ने उसकी पुत्री व युवक के साथ गाली गलौज और मार पीट शुरू कर दी तथा उसकी पुत्री और युवक को मोटरसाइकिल में जबरदस्ती बैठाकर अपने साथ ग्राम बानूसी की एक बगिया में ले गए और उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। युवकों ने उसकी पुत्री को धमकी दी कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल मनोहर सिंह दसोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम के द्वारा पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पाया गया है कि पांचो आरोपी नाबालिक हैं। आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।


Share