ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें की अभिनेता गोविंदा को उनके पैर में गोली लग गई है. ये घटना आज सुबह पौने 5 बजे की बताई जा रही है, बता दें की गोविंदा सुबह कहीं जाने के लिए निकल रहे थे उसी समय गलती से मिसफायर हो गया था. जिसके बाद गोविंदा को CRITI केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं पुलिस के मुताबिक गोली चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले ली है. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गोली लगने के बाद गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया है. जिसकी वजह से उनकी हालत काफी खराब हो गई है. फिलहाल गोविंदा अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती है. मामले की जांच की जा रही है. घर के सदस्यों के बयान दर्ज करेगी पुलिस.
जानकारी के मुताबिक फिलहाल अभिनेता की हालत अब खतरे से बाहर है. वो कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे. वो रिवॉल्वर को साफ करके अलमारी में रख रहे थे. इस दौरान पिस्टल जमीन पर गिर गई, जिसके बाद मिसफायर हो गया. उनके घुटने के नीचे गोली लगी है. कोई घबराने की बात नहीं है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना