आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत मिलने पर दिनेशपुर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए जश्न मनाया इस दौरान आम आदमी पार्टी के बंगाली प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने कहा कि सत्य की जीत हुई है। राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फसाया गया था। मोदी सरकार की तानाशाही हुकूमत में अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए झूठ की बुनियाद खड़ी की आज केजरीवाल जी की रिहाई ने मोदी और जांच एजेंसियों के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।कोर्ट के इस फैसले ने संदेश दिया है कि इस देश में किसी तानाशाह की नहीं बल्कि संविधान की चलेगी भारत का संविधान आम आदमी की रक्षा करेगा।