Breaking News

*”Uttar Pradesh पुलिस के हत्थे चढ़ा रेल जिहादी” रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर, पत्थर और साबुन रखकर हजारों पैसेंजरों की जान डालता खतरे में; रील अपलोड कर होना चाहता था फेमस।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- आज कल युवाओं पर सोशल मीडिया पर फेमस होने का ऐसा जुनून चढ़ा है, की वह किसी की भी जान को खतरे में डालने से पीछे नहीं हटते, ऐसा ही देखने को मिला उत्तर प्रदेश में जहां एक युवक फेमस और अधिक से अधिक व्यूज पाने के लिए रेलवे ट्रैक पर कभी सिलेंडर, पत्थर, साबुन जैसी तरह तरह की चीजों को रखकर वीडियो बनाता और उसे अपलोड कर देता लेकिन ऐसा करना उसे भारी पड़ गया, बता दें की मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के लाल गोपालगंज से सामने आया है, जहां गुलजार शेख नाम के शख्स को यूट्यूब पर डालने के लिए वीडियो बनाना भारी पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल गुलजार शेख रेलवे के ट्रैक पर खतरनाक वीडियो बनाता था. ट्रैक पर गैस सिलेंडर, पत्थर और साबुन रखकर वंदे भारत ट्रेन के गुजरते हुए वीडियो रिकॉर्ड करता था. उसके इस शौक से बड़ा हादसा भी हो सकता था. हजारों पैसेंजरों की जान खतरे में होती थी. बावजूद इसके वह महज अपने शौक के लिए ये काम करता रहा. सोशल मीडिया पर गुलजार शेख का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने रेलवे को टैग किया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर गुलजार शेख के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अपने शौक के लिए किस तरह से वो लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है. कभी पटरी पर सिक्के रखकर, तो कभी बांट रख कर तो कभी पटरी पर उसने कूलर रखा है. इस दौरान तेज रफ्तार में सामने से ट्रेन भी आती है लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, वहीं गुलजार शेख की गिरफ्तारी की जानकारी बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दी. सोशल मीडिया पर शहजाद पूनावाला ने बताया कि यात्रियों की जान को खतरे में डालने वाले रेल जिहादी गुलजार शेख को पुलिस ने पकड़ लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगा।

कई धाराओं में शिकायत दर्ज

बताया जा रहा है कि गुलजार शेख के खिलाफ कई धाराओं में शिकायत भी दर्ज हुई है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 324, 326 और 109 के साथ ही रेलवे एक्ट की कई धाराओं में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. इसके साथ ही उसके ऊपर आईटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं. शिकायत में कहा गया है गुलजार शेख के कृत्य से कोई बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता है और उसे इस बात की जानकारी भी है फिर भी वह इस तरह का काम कर रहा था।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share