Breaking News

“ठेला हटाने को कहा तो बरपा कहर! व्यापार मंडल अध्यक्ष के बेटे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दो गिरफ्तार”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– शहर के जाने-माने व्यापारी और नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के बेटे अनुज अग्रवाल पर मामूली विवाद के बाद कुछ लोगों ने बेरहमी से हमला कर दिया। घटना 29 जनवरी की है, जब ठेला हटाने को कहने पर गुस्साए ठेला विक्रेताओं ने अनुज को डेढ़ सौ मीटर तक दौड़ाकर लात-घूंसे और डंडों से पीटा। इस हमले में अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।

कैसे हुआ विवाद?

अनुज अग्रवाल की बर्तन बाजार में दुकान है। घटना के दिन वह स्कूटी से कारखाना बाजार की ओर जा रहे थे। रास्ते में ठेला विक्रेता सड़क पर मोजे और अन्य सामान बेच रहे थे, जिससे जाम लग गया था। अनुज ने ठेला हटाने के लिए कहा, लेकिन यह बात ठेला विक्रेताओं को नागवार गुजरी और उन्होंने अनुज पर हमला कर दिया।

अनुज किसी तरह वहां से बचकर निकले, लेकिन गुस्साए ठेला विक्रेताओं ने उन्हें दौड़ाकर पीटा। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग अनुज पर डंडों और घूंसे-लात से हमला करते दिख रहे हैं।

व्यापारियों में रोष, पुलिस ने दो गिरफ्तार किए

घटना के बाद शहर के व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में व्यापारी कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस ने दो ठेला विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही अन्य को भी गिरफ्तार किया जाएगा।


Share