
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल के दो आईफोन चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना उस वक्त हुई जब वह देहरादून के राजपुर रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। चोरी की जानकारी मिलते ही देहरादून पुलिस हरकत में आई और मोबाइल की तलाश में जुट गई।
शादी समारोह में शामिल होने आई थीं चीफ जस्टिस
शिकायत के मुताबिक, गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल 26 जनवरी को देहरादून के फुटहिल गार्डन, मसूरी रोड पर शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थीं। इसी दौरान शाम करीब 4:45 से 5:15 बजे के बीच उनके दो आईफोन चोरी हो गए। इनमें से एक उनका निजी फोन था, जबकि दूसरा गुजरात हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय द्वारा खरीदा गया था।
मोबाइल की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना अहमदाबाद के रजिस्ट्रार जनरल मूलचंद त्यागी ने देहरादून पुलिस को दी, जिसके बाद राजपुर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बैंक्वेट हॉल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ जारी है।
राजपुर थाना अध्यक्ष पी.डी. भट्ट के अनुसार, 27 जनवरी को लिखित तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। अब तक करीब 100 लोगों की सूची तैयार की जा चुकी है, जो शादी समारोह में मौजूद थे या वहां काम कर रहे थे। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्त में होंगे।