Breaking News

*UdhamSingh Nagar पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचे का स्टेट्स लगाने वाले युवक को तमंचे के साथ किया गिरफ़्तार*

Share

उधम सिंह नगर पुलिस की सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो और वीडियो डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, बता दें की एक और युवक को गिरफ्तार किया गया है….

UdhamSinghNagar” जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा असामाजिक तत्वों, उपद्रव्यों व अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्व चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्पुर व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में social मीडिया स्टेटस व तमंचे के वायरल फोटो के आधार पर मुखविर की सूचना पर आज दिनांक 25.02.24 को सूरज गाइन पुत्र जयदेव गाइन निवासी वार्ड no 9 सुन्दरपुर थाना दिनेशपुर* को एक अद्द्द तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ़्तार किया गया है।

देखिए video…👇👇👇

 


Share