Breaking News

शादी का वीडियो इंस्टाग्राम पर डालने पड़ गया भारी, कानूनी पचड़े में फंस गया युवक; जानिए क्या है मामला??

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में नाबालिग लड़की से शादी कर उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करना एक युवक को भारी पड़ गया। मामला वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू कर दी गई है।

पूरा मामला थाना बिलसंडा क्षेत्र का है, जहां एक युवक की शादी नाबालिग लड़की से कराई गई। इस बाल विवाह का वीडियो युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने चाइल्डलाइन टीम को तत्काल मौके पर भेजा।

चाइल्डलाइन टीम के निर्वान सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। वर-वधू दोनों पक्षों को तलब कर लिया गया है और लड़की की उम्र से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार लड़की की उम्र लगभग 17 साल 5 महीने बताई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं मिला है। दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 9 अप्रैल 2025 को बाल कल्याण समिति, पीलीभीत के सामने लड़की को पेश करें। बताया जा रहा है कि यह शादी 3 अप्रैल को संपन्न हुई थी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी थाना न्यूरिया क्षेत्र में बाल विवाह के मामले में लगभग तीन दर्जन लोगों पर केस दर्ज किया गया था। इस नए मामले में भी जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।

फिलहाल, इंस्टाग्राम पर शादी की स्टोरी डालने के चलते युवक की मुश्किलें बढ़ गई हैं और प्रशासन बाल विवाह के इस मामले में सख्त रुख अपनाए हुए है।


Share