Breaking News

रुद्रपुर में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– रुद्रपुर में चार दिन पहले संदिग्ध हालात में हुई युवक की मौत को परिजनों ने हत्या करार दिया है। गुस्साए परिजनों ने एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

रामपुर के हरियाल पटवाई निवासी ओमप्रकाश अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका बेटा सुमित रुद्रपुर की गड्ढा कॉलोनी में रहकर ई-रिक्शा चलाता था। सुमित का मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था, जिससे लड़की के घरवाले नाराज थे।

ओमप्रकाश, मृतक सुमित के पिता:-

“मेरे बेटे को लड़की के घरवालों ने पहले मारा और फिर जबरदस्ती जहर पिला दिया। उसने खुद अपनी मां को फोन कर पूरी बात बताई थी। लेकिन पुलिस अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है।”

परिजनों के मुताबिक, 27 फरवरी को सुमित ने अपनी मां श्यामकली को फोन कर बताया था कि लड़की के भाई और पिता ने उसे पीटा और जहरीला पदार्थ पिला दिया। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो सुमित ई-रिक्शा में बेसुध पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस लापरवाही बरत रही है और हत्यारों को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे। प्रदर्शन में कई स्थानीय लोग और परिजन शामिल हुए।

देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। सवाल यही है कि क्या सुमित को न्याय मिलेगा या फिर ये मामला यूंही दबा दिया जाएगा?

Khabar Padtal Bureau


Share